यूपी / डेढ़ लाख पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 4,814 नए संक्रमित, 58 की मौत

By: Pinki Sun, 16 Aug 2020 09:50:29


यूपी / डेढ़ लाख पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 4,814 नए संक्रमित, 58 की मौत

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 4 हजार 814 नए मरीज मिले और 58 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 1,50,061 मरीज सामने आ चुके हैं और अब तक 2 हजार 393 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक 96 हजार 231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव के 51,437 हैं। वहीं, राज्य में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में हैं। यहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को 24 घंटे में यहां 671 रोगी मिले हैं। जिसके बाद यहां 7 हजार 462 एक्टिव केस हैं। यूपी सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज वाली सूची में छठे स्थान पर है।

24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड लखनऊ के नाम रहा तो सर्वाधिक मौत भी यहीं हुई। यहां 14 संक्रमितों की जान गई है। इसके अलावा सहारनपुर में 5, कानपुर में 4, वाराणसी, प्रयागराज में 3-3, गोरखपुर ,मुरादाबाद, गाजीपुर, बस्ती, हरदोई ,फर्रुखाबाद , गोंडा व अंबेडकरनगर में 2-2 और बरेली झांसी, जौनपुर ,आजमगढ़, शाहजहांपुर, उन्नाव, बहराइच, मिर्जापुर, इटावा, रायबरेली, शामली और कौशांबी में 1-1 रोगी की मौत हुई है।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना जांचे हो रही है. अभी तक यूपी में 36 लाख से ज्यादा लोगों की जांचे हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा युवा वर्ग है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमित 1,50,061 लोगों में से 49.34% युवा हैं। इनकी उम्र 20 साल से लेकर 40 साल के बीच है। वहीं 60 साल से अधिक की उम्र वाले 8.34% बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में से 70.22% पुरुष हैं और 29.78% महिलाएं हैं।

लखनऊ में इन मरीजों की हुई मौत

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि अयोध्या निवासी 3 तीन दिन की नवजात में 13 जुलाई को संक्रमण की पुष्टि हुई। उसी दिन उसको कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं 14 अगस्त को रात्रि 10 बजे उसने दम तोड़ दिया। डॉ सुधीर के मुताबिक नवजात में कोरोना का अब तक का यह पहला मामला है। जिसमें उसकी मौत हुई है। इसके अलावा लखनऊ चिनहट के 54 वर्षीय पुरुष की कोरोना की वजह से मौत हो गयी। यह मृतक संक्रमित होने के साथ ही अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित था। डालीगंज की 42 वर्षीय महिला व दौला कदम के 50 वर्षीय पुरूष की भी कोरोना से मौत हो गयी। वहीं लखनऊ के ही 59 वर्षीय पुरुष ने कोरोना वार्ड में दम तोड़ दिया। इसके अलावा उरई के 55 वर्षीय कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इस मृतक मरीज में 6 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी।

कानपुर के महाराजपुर का 32 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत हो गयी। जबकि उन्नाव बांगरमऊ के 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने कोरोना वार्ड में दम तोड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता का कहना है कि ये सभी मृतक संक्रमित होने के साथ साथ अन्य रोगों से भी ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि पहले से पीड़ित मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की वजह से स्थिति नाजुक हो जाती है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्राथमिकता देनी पड़ती है।

ये भी पढ़े :

# आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा / डिवाइडर से टकराई डबल डेकर बस, लगी आग, एक यात्री की मौत, 3 घायल

# शर्मसार हुई यूपी, नाबालिग बच्ची के साथ क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जीभ काटी

# सुदीक्षा भाटी मौत मामला / दोनों युवक गिरफ्तार, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com